संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 24.10.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 653/2024 धारा 61(2)क, 318(4), 319(2), 336(2), 338, 340(2), 303(2), 317(2) बीएनएस 2023 व 3(1)58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज नियमावली व 4/21 खान खनिज व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त संदीप जिन्दल पुत्र स्व0 कैलाश चन्द्र जिन्दल निवासी राम मदिंर कालोनी ओबरा जनपद सोनभद्र को उरमौरा तिराहा जायसवाल ढाबे के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
संदीप जिन्दल पुत्र स्वा0 कैलाश चन्द्र जिन्दल निवासी राम मदिंर कालोनी ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र 40 वर्ष ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 कमल नयन दूबे थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र ।
2. आरक्षी लवकुश खरवार थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
3. मु0 आरक्षी सुरेश कुमार यादव थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
।