सलेमपुर (देवरिया) में रविवार को भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति और भारतीय किसान यूनियन की बैठक हुई। सांसद रामाशंकर विद्यार्थी ने किसानों की हक की लड़ाई का समर्थन किया। भाकियू के नेता विनय सिंह ने उचित…
सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। तहसील क्षेत्र के ग्राम सिसवा पांडेय में रविवार को भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं किसानों की बैठक विपिन पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक को सांसद रामाशंकर विद्यार्थी ने ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की हक की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस समस्या को लेकर पत्र शासन को भेजा है। किसानों की इस समस्या को लोकसभा के अंदर भी उठाएंगे। भाकियू के नेता विनय सिंह ने कहा कि जिले के अंदर भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजा की मांग को लेकर संघर्ष जारी है। भूमि अधिग्रहण अधिनियम का जो प्रावधान किसानों को मुआवजे के लिए दिए गए हैं वह भी पूरा नहीं किया जा रहा है। प्रशासन इस आंदोलन को हल्के में ना लें। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामरेड प्रेमचंद यादव ने कहा कि राजनीति तय करती है कि आपको उचित मुआवजा मिलेगा कि नहीं। संयुक्त किसान मोर्चा ने तय किया है की 24 अक्टूबर से हम सभी मुवावजा की मांग को लेकर पुनः अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। किसान संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि हम किसानों को यहां के प्रशासनिक अधिकारी अनपढ़ ,जाहिल और गवार समझते हैं। यह हमारे भूमि को कम मूल्य पर लेकर हमको भूमिहीन बनाना चाहते हैं। बलविंदर मौर्य ने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर सकती है। लेकिन किसानों का जो उचित मुआवजा देने से मुकर रही हैं। बैठक को हरे कृष्णा कुशवाहा, किरण पटेल, राधेश्याम यादव, छोटू कुशवाहा ने भी संबोधित किया। इस दौरान दर्जनों गांव से सौ की संख्या में किसान शामिल रहे।