देवरिया में ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के सम्मेलन में शिक्षा और संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.केएन राय ने समाज को एकजुट होकर विकास के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किया। साथ ही, कृषि…
देवरिया, निज संवाददाता। शिक्षा,संगठन की मजबूती से ब्रह्मर्षि समाज की ताकत वापस लौटेगी। एक दूसरे की टांग खींचने की जगह मदद व सहयोग की भावना के साथ हाथ बढ़ाना होगा, तभी समाज का विकास होगा। हमें अपनी भूमि को बचाना होगा और बच्चों को उच्च शिक्षित करना होगा।
यह बातें शहर के कसया रोड स्थित कान्हा लान में ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.केएन राय ने कहीं। उन्होंने ब्रह्मर्षि समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। कहा कि हम किसी भी राजनीतिक दल के समर्थक हों, सबसे पहले समाज हित में सोचना होगा। समाज में आपसी कटुता को भुलाकर काम करना होगा। अपने विभूतियों के आदर्शों पर चलकर खोयी प्रतिष्ठा हासिल करनी होगी।
राष्ट्रीय महासचिव रजनीश राय ने कहा कि आज समाज संक्रमण काल से गुजर रहा है। इससे समाज राजनीतिक रूप से पिछड़ता जा रहा है। हमारी बहुत बड़ी आबादी कृषि पर आधारित है, इसके लिए कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देना होगा, जिससे युवा पीढ़ी खेती से जुड़कर आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके। समाज को मजबूत करेंगे, तो राजनीति हमारे पीछे खुद-ब-खुद आएगी। जिला पंचायत सदस्य अजीत कुमार सिंह ने कहा कि भले हम राजनीति अलग-अलग रूप से करें।
लेकिन जाति की बात आने पर सभी को एकजुट होना होगा। सम्मेलन को डॉ राजलक्ष्मी राय, डा. जितेन्द्र राय, दिवाकर राय, बृजेश राय, राणा राय ने आदि वक्ताओं ने सामाजिक एकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष रोहित धन्यवाद ज्ञापन किया तथा संचालन केशव प्रताप शाही व अरविंद राय ने किया। जिलाध्यक्ष राम इकबाल राय ने आभार व्यक्त किया।
इसमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार राय, डा. दिवाकर राय, दुर्गेश राय, साकेत सिंह,जयस मिश्रा, प्रशान्त राय, विजय शंकर राय, अखिलेश राय, ब्रजेश कुमार राय, कुलदीप पाण्डेय, आदित्य राय, ज्ञानेश्वर राय, अंकुर राय, अजीत राय, संजीव कुमार राय, जयराम सिंह, लल्लन राय, मनमोहन पाण्डेय, अमित कुमार सिंह, प्रफुल्ल राय राजेश राय, अनूप राय मिकू, शिक्षक नेता शिशिर राय, पूर्व प्रधान प्रभाकर राय, बृजेश राय, लाल बाबू राय, सुधांशु राय, धीरेन्द्र प्रकाश राय, बजरंगी राय, अनूप तिवारी, प्रशांत तिवारी, सुनील राय, जय प्रकाश राय, सौरभ राय, पिंटू राय, नरेन्द्र राय, रविन्द्र किशोर राय, पहलवान संजय राय, अरविंद राय, राहुल राय, बिपिन राय, छोटे राय आदि सैकड़ों भूमिहार समाज के लोग मौजूद रहे।
तीस से अधिक होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित
भूमिहार सम्मेलन में देवरिया व कुशीनगर के बीस से अधिक प्रतिभाशी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमें मलय समीर राय सहित बारह एमबीबीएस के छात्रों व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। अन्य क्षेत्रों में अव्वल रहे 15 छात्रों को सम्मानित किया गया।