सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रौनियार समिति सलेमपुर के तत्वाधान में हेमचंद्र विक्रमादित्य उर्फ हेमू का
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रौनियार समिति सलेमपुर के तत्वाधान में हेमचंद्र विक्रमादित्य उर्फ हेमू का विजयोत्सव समारोह नगर स्थित सोहनाग के एक मैरेज हाल में शनिवार की रात मनाया गया। इस दौरान रौनियार समुदाय के लोगों ने विक्रमादित्य उर्फ हेमू के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व पर चर्चा करते की और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।
समारोह में रौनीयार समाज के लोगों के अलावा युवाओं समेत महिलाओं ने चढ़ -बढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक ए के गुप्ता रहे। उन्होंने रौनियार समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में भागीदारी के लिए अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने की जरूरत है।
इस दौरान श्री कृष्ण रौनियार, सुरेश रौनियार, राकेश रौनियार, सभासद कर्मवीर नाथ रौनियार सूर्या, रवि, दिनेश रौनियार, भरत रौनियार, शुभम रौनियार, धनंजय रौनियार, सतीष रौनियार, राजदीप रौनियार, संतोष, संजीव, सुरेश चंद्र गुप्ता, गोलू आदि मौजूद रहे।