देवरिया, निज संवाददाता। बिहार में जहरीली शराब से दर्जनों की मौत तथा दीपावली त्यौहार
देवरिया, निज संवाददाता। बिहार में जहरीली शराब से दर्जनों की मौत तथा दीपावली त्यौहार को देखते हुए सहायक आबकारी आयुक्त ईआईबी, जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार भारती के नेतृत्व में प्रवर्तन गोरखपुर, प्रयागराज व जिले के आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मेहरौना चौकी पुलिस के सहयोग से मेहरौना बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की।
टीम ने वाहनों में शराब के अबैध परिवहन की सघनता से जांच की। टीम द्वारा सलेमपुर व भाटपाररानी के बिहार से लगे आबकारी शराब दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। लार, सलेमपुर, फूलवारिया, चनुकी बाजार, मंझरिया, भाटपाररानी आदि बाजारों में लाउड स्पीकर से अवैध व जहरीली शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जनता को जागरूक किया गया।
उप आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार बिहार बार्डर से लगने वाली शराब की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। बिहार बार्डर के मैरवा, रामपुर बुजुर्ग, भिगारी बाजार में आबकारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, मनीष सिंह व प्रवर्तन की संयुक्त टीम ने अवैध मदिरा के परिवहन पर अंकुश लगाने को रोड चेकिंग की गयी। आबकारी विभाग का यह अभियान दीपावली तक जारी रहेगा।
पुलिस ने नष्ट किया 15 कुंतल लहन, अबैध शराब में पांच गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर त्यौहारों को देखते हुए पुलिस द्वारा कच्ची शराब, अवैध देशी, अंग्रेजी शराब के विरूद्ध रविवार को अभियान चलाया गया। इसमें थानों के ईंट, भट्ठों पर छापेमारी की गयी। जेल चौकी इंचार्ज विपिन यादव हेड कांस्टेबल संजय यादव, आशुतोष द्विवेदी, अंगद यादव, विजय कनोजिया के साथ मलकोली ईंट भट्ठे पर छापेमारी किया। जहां अवैध शराब निर्माण के लिए छुपा कर रखा गया लगभग 15 कुन्तल लहन नष्ट किया गया।
पुलिस ने पवन सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह साकिन हर्रैया थाना सुरौली व सुखदेव उराव पुत्र महादेव उराव ग्राम कोहीपाट महुआ टोली थाना घाघरा जनपद गुमला झारखण्ड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 शीशी बंटी बबली देशी शराब व 5 लीटर कच्ची शऱाब बरामद किया। तरकुलवा पुलिस दुर्गा राजभर पुत्र बौद्ध राजभर निवासी ग्राम कवला मुडेरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 लीटर कच्ची शऱाब बरामद किया।
रामपुर कारखाना पुलिस सुकरा उराँव पुत्र रोपे उराँव निवासी बड़का टाईन टोली थाना भण्डरा जनपद लोहरदंगा झारखण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 लीटर तथा रुद्रपुर पुलिस ने गब्बूलाल पुत्र रामधनी, लक्ष्मीपुर थाना रुद्रपुर को 7 लीटर कच्ची शऱाब के साथ गिरफ्तार किया। सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।