-समाधान दिवस में पहुंची डीएम को दिया मांगों का ज्ञापनजाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर तहसील परिसर में शनिवार को तुरहा जाति की महिलाओं व पुरु
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर तहसील परिसर में शनिवार को तुरहा जाति की महिलाओं व पुरुषों ने जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार तुरहा के नेतृत्व में 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में आई जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को मांगों का ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा है कि तहसील भाटपाररानी, सलेमपुर, देवरिया सहित अन्य तहसीलों में तुरहा समाज बड़ी संख्या में निवास करता है। पूर्व में तुरहा जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत होता रहा है। प्रदेश की अनुसूचित जाति की सूची में क्रमांक 68 पर तुरहा जाति अंकित भी है। लेकिन राजस्व अधिकारियों के मनमानेपन से शासनादेश का उल्लंघन किया जा रहा है और उनका जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा है। उन्होंने तुरहा जाति को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग किया। इसमें प्रदीप, नंदलाल, सुग्रीव, रमेश, सुदर्शन, सत्येंद्र, प्रहलाद, राजवंशी, अनिल, कृष्णा, धर्मेंद्र सहित आदि मौजूद रहे।