महुआडीह (देवरिया) में दहेज में ब्रेज़ा गाड़ी नहीं मिलने पर विवाहिता को ससुराल वालों ने पीटा। ननद ने गर्म चाय फेंकी, जिससे वह झुलस गई। ससुराल वालों ने लाठी-डंडे से हमला किया और जान से मारने की कोशिश की।…
महुआडीह (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। दहेज में ब्रेज़ा गाड़ी नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की पिटाई कर दी। यही नहीं किचन में काम करते समय उसकी ननद ने गर्म चाय महिला के ऊपर फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ गोरखपुर जिला थाना चिलुआताल क्षेत्र के भीटनी गांव निवासी जफर खान उर्फ राजू पुत्र मैनुद्दीन से 9 फरवरी 2022 को हुई थी। दहेज में तीन लाख रुपए खाते में तो दो लाख रुपए नगद और घरेलू समान भी दिया था। आरोप है कि शादी के दो महीना बाद ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इसकी सूचना उसने अपने मायके में दी । सूचना पर पहुंचे उसके पिता ने ससुराल वाले को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। आरोप है की 7 अक्टूबर की रात किचन में काम करने के दौरान उसकी ननद ने दहेज में ब्रेज़ा गाड़ी न देने को लेकर विवाद करते हुए उनके ऊपर गर्म चाय को फेंक दिया । जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई । विरोध करने पर ससुराली लाठी डंडे व रॉड से मारे पीटे तथा जान से मारने की नीयत से गला ससुराल वालों ने गला दबाने के बाद अधमरा समझकर छोड़ दिए। इसकी सूचना पर मायके वाले पहुंचे तो ससुराली घर में ताला बंद कर भाग निकले ।
पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति सफर खान उर्फ राजू पुत्र मैनुद्दीन, देवर आजाद व सास खुदैजा, ननद नसीम आरा, रसीदा खातून, आइस खातून के खिलाफ धारा संख्या 85, 115(2) , 352, 351(2) , 351(3) 3 /4 दहेज प्रतिबंध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।