संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। नगर पंचायत डाला बाजार पर्वतीय आज विकास के दौर में हर कदम अग्रसर दिखाई दे रहा है जहां नगर पंचायत डाला बाजार पर्वतीय के सभी वार्डों में सड़क नाली लाइट जैसे बहुमूल्य जरूरतों का नगर पंचायत के द्वारा पूरा करने को लेकर हर संभव प्रयास रत है वहीं डूंडा प्राधिकरण के संबंधित जेई व अधिकारियों के मिली भगत से कार्य दायीं ठेकेदार सरकार की मंनशा पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे हैं मामला प्रकाश में, जानते हैं पूरा मामला रहवासियों ने बताया कि नगर के वार्ड नंबर एक मे दया चौधरी के घर से सेक्टर बी चौराहे नाला तक कवर्ड नाली का कार्य डूडा के द्वारा अनुमानित लागत लगभग चालीस लाख रुपए आवंटित किया गया है जिसके बाद कार्यदाई ठेकेदार नाली निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया और ठेकेदार द्वारा डूडा विभाग के जेई व अधिकारी से सांठगांठ कर नाली निर्माण कार्य में मानक को ताख पर रखते हुए मानक के विपरित कार्य जल्दी जल्दी करवाया जा रहा है। जहा स्थानीय लोगों के विरोध करने के वावजूद ठेकेदार द्वारा अपने हिसाब से नाली निर्माण के नीव में पीसी के नाम पर थोड़ा सोलिंग बिछाकर उसपर डस्ट युक्त भस्सी डलवाया जा रहा है और फिर नाली निर्माण कार्य के साइड वाल में डस्ट युक्त भस्सी, क्रेशर प्लांट का स्क्रैप का रिजेक्ट हाफ इची गिट्टी का प्रयोग धड़ल्ले करते हुए साइड वाल तैयार कर रहे हैं साथ ही कवर्ड नाली का ढक्कन के उंचाई में लगभग एक से दो ईच कमी करते हुए हाफ इंची गिट्टी व भस्सी का प्रयोग करते हुए नाली निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा है जिसको लेकर रहवासियों में रोश व्याप्त है इस संबंध में संबंधित जेई से मोबाइल फोन पर संपर्क कर उक्त मामला जानने कोशिश किया गया तो उनका नंबर कवरेज क्षेत्र से बाहर बताता रहा है