संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। शनिवार को ओबरा तहसील में तहसील दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत कोटा के लगभग सैकड़ो किसानों के खतौनी में भारी मात्रा में हुई त्रुटि से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए वर्तमान में हो रही परेशानियों को अवगत करवाया वहीं संजय कुमार, दीपू शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेस नोट देते हुए बताया कि 2 महीनों से अंश निर्धारण के नाम पर कोटा ग्राम पंचायत की करीब 90% खतौनी में भारी मात्रा में त्रुटि व गड़बड़ी हुई है। जिसको लेकर लगातार किसानों में चिंता व्याप्त है लगभग सैकड़ो की संख्या में ग्रामिणो ने इस मुद्दे को लेकर के तहसील दिवस में हम सभी ने ज्ञापन सौंपा गया है। खतौनी में हुई गड़बड़ी की वजह से किसानों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । खतौनी में पूर्व में जैसे चार भाइयों का नाम था अंश निर्धारण के नाम पर तीन भाइयों का नाम है करके सबसे बड़े वाले भाई का नाम हो गया है जिसकी वजह से तीन भाई हैं उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और भाई-भाई में विवाद की स्थिति बन रही है। इन्हें सब कर्म को मध्य नजर रखते हुए आज कोटा ग्राम पंचायत से सैकड़ो किसानों ने तहसीलदार साहब के समक्ष ज्ञापन सौपा है और हम लोगों ने या उनके सामने कहा कि अगर इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है बहुत जल्द हम लोग जिलाधिकारी महोदय को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान दीनानाथ चौधरी, मुन्नीलाल, राजबली, विश्वनाथ जयप्रकाश पनिका, सूरज शर्मा, कृपा शंकर, कुलवंती, रामचंद्र, भगवान दास आदि सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।