रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बीएसए कार्यालय से गायब हुआ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देर
रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बीएसए कार्यालय से गायब हुआ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देर रात सकुशल घर लौट आया। वह बाइक कार्यालय में छोड़कर गोरखपुर चला गया था। मोबाइल भी एक दुकान पर छूट जाने से परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने पर तहरीर दे दिए। देर रात वापस आने पर परिजनों समय पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
बरियारपुर थाना क्षेत्र के सोहनीपार निवासी प्रवीण पाण्डेय पूर्व माध्यमिक विधालय रामपुर कारखाना में अनुचर के पर कार्यरत है। वर्तमान में वह रामपुर कारखाना बीआरसी में लिपिकीय कार्य करता है। प्रवीण शुक्रवार की सुबह 11 बजे विभागीय कार्य से बीएसए कार्यालय आया था। यहां वह एक लिपिक को कुछ कागज देने के बाद बाहर निकाला। उसने कार्यालय में एक कर्मचारी से मोबाइल मांगकर परिजनों को फोन कर कर बताया कि उसका मोबाइल दुकान पर छूट गया है। वह कुछ देर में घर आएगा।
इसके बाद से उसका पता नहीं चल सका। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग उसकी तलाश में जुट गए। परिवार के लोग बीएसए कार्यालय पहुंचे। इसकी जानकारी होने पर विभाग में हड़कंप मच गया। बीएसए के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दिया। देर रात वह ई रिक्शा से महुवानी चौराहे पर पहुंचा। उसने ई रिक्शा चालक से मोबाइल फोन लेकर घर पर जानकारी दी। इसके बाद परिजन महुवानी चौराहे पहुंचे और उसे घर लाए। सकुशल घर पहुंचे प्रवीण ने परिजनों को गोरखपुर जाने की बात बताई।