देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में 18 वर्षीय नितेश यादव की रोटावेटर की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के समय नितेश ट्रैक्टर से खेत जुताई कर रहा था। अचानक रोटावेटर में खराबी आई और…
लार रोड(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के गांव में शुक्रवार की देर रात रोटावेटर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया।
लार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी नितेश यादव (18) वर्ष पुत्र बीरबल यादव गांव के ही ट्रैक्टर से एक किसान के खेत में शुक्रवार की रात रोटावेटर लगा कर खेत की जुताई कर रहा था। अचानक वह रोटावेटर की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उधर नीतीश की मौत की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। इसी बीच किसी ने इस घटना की सूचना लार पुलिस को दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नीतीश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रोटावेटर में अचानक कोई खराबी आ गई। नीतेश ट्रैक्टर बंद कर रोटावेटर को ठीक करने लगा। इसी दौरान वहां खड़ा एक युवक ट्रैक्टर चालू कर दिया। जिससे नीतेश रोटावेटर में फंस गया और उसकी मौत हो गई। युवक ने आनन-फानन में ट्रैक्टर मालिक को घटना की जानकारी दिया। घटना के बाद घबराए लोग ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।
उक्त संबंध में इंस्पेक्टर कपिल देव चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई होगी।