तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। खेत गई एक युवती का गला दुपट्टे से दबा व बाल
तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। खेत गई एक युवती का गला दुपट्टे से दबा व बाल पकड़ कर मारने की कोशिश के मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती (21) थाने में तहरीर देकर कहा है कि वह 14 अक्टूबर की सायं पांच बजे खेत में गई थी, इस बीच केसरीपुर(जमुनी) का रहने वाले बृजेश गुप्ता वहां पहुंच कर गली-गुप्ता दिया और दुपट्टा से गला दाबा व बाल पकड़ कर मारने की कोशिश किया। आरोप है कि वह 17 को रात आठ बजे उसके घर के पीछे से ईंट व डंडे फेंका।
स्कूल जाते समय उसको आए दिन घेरता है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।