मझौलीराज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवकों को चाकू मारा गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है, और पुलिस ने चार थानों की तैनाती की है। कस्बे…
सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मझौलीराज में शुक्रवार को भी पुलिस मुस्तैद रही। मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों को चाकू मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गुरुवार की रात में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराने के बाद चालान कर दिया।
पुलिस ने मामले में एक नामजद समेत छह के खिलाफ जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था जिसमें से अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना के बाद से मझौलीराज कस्बा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। तनाव को देखते हुए एएसपी, एसडीएम और सीओ कैम्प कर रहे हैं। कस्बे में चार थानों की पुलिस को तैनात किया गया है।
नगर पंचायत मझौलीराज के वार्ड नंबर 9 शंकर नगर से 16 अक्टूबर की रात करीब नौ बजे दुर्गा प्रतिमा को लेकर मोहल्ले के लोग छोटी गंडक नदी के नदावर घाट पर विसर्जन करने जा रहे थे। वह अभी नगर के शाही चौक के समीप पहुंचे थे कि इसी दौरान दूसरे समुदाय के कुछ युवक जुलूस में शामिल होकर नाच रहे राजन पटेल (20) पुत्र अवध नारायण पटेल निवासी वार्ड नंबर 9 शंकर नगर के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।
वहां मौजूद मोहल्ले के जितेश सिंह (17) पुत्र शिवशंकर सिंह राजन पटेल को बचाने गया तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। चाकूबाजी की घटना के बाद भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद से ही मझौलीराज कस्बे में पुलिस कैम्प कर रही है। तनाव को देखते हुए सदर कोतवाली,खामपार बनकटा, सलेमपुर और लार चार थानों की पुलिस को कस्बे में तैनात किया है। शांति बनाये रखने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने कस्बे में फ्लैग मार्च भी किया।
पुलिस ने घायल युवक राजन पटेल के चाचा संतोष पटेल की तहरीर पर मझौलीराज के वार्ड नम्बर-13 विसारती मोहल्ला निवासी अंगुर उर्फ साहेब हुसैन पुत्र सलाउद्दीन समेत पांच अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने नामजद अभियुक्त की पूछताछ में अज्ञात हमलावरों की शिनाख्त कर लिया है। पुलिस टीम ने अलग अलग स्थानों पर गुरुवार कर रात छापेमारी कर दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अरमान अली पुत्र स्व. अनवर अली और अरबाज अली पुत्र अलाउद्दीन निवासीगण विसारती मुहल्ला, मझौलीराज थाना सलेमपुर बताया। पुलिस ने दर्ज मुकदमा 447/24 धारा 191(2),115(2),118(1),109,352,351(3) और299 बीएनएस और धारा 7 दंड विधि संसोधन बधिनियम के तहत चालान कर दिया गया। पुलिस ने मामले में चार हमलावरों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
पांच थानों की पुलिस व क्यू आरटी कर रही है कैम्प
शांति व्यवस्था को लेकर मझौलीराज में हुए विवाद मामले में नगर के शाही चौक, मझौलीराज चौराहा, पुलिस चौकी मझौलीराज, पेट्रोल पंप, मस्जिदों, किला चौराहा, शंकर नगर वार्ड निवासी घायल युवक के दरवाजे पर पुलिस फोर्स लगाई गई है। घटना के वजह से लार, कोतवाली सलेमपुर, सदर कोतवाली, खामपार, बनकटा थाना की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। शुक्रवार को नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। एएसपी सुनील कुमार सिंह, एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, सीओ दीपक शुक्ल, तहसीलदार अलका सिंह, कोतवाल टीजे सिंह नगर में शांति व्यवस्था को लेकर जमे रहे।
दुकानें खुली लेकिन सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
चाकूबाजी की घटना के बाद कस्बे में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस को देखते हुए घर के छतों से देख रहे है। बिना काम के कोई भी बाहर नहीं निलक रहा है। शुक्रवार को कस्बे में कुछ दुकाने खुली लेकिन उन दुकानों पर कोई ग्राहक नहीं था। कस्बे की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था।
बाहर से आ रहे वाहन बिना रुके हुए ही निकल जा रहे थे। पुलिस की मुस्तैदी को देख कर लोग चर्चा कर रहे थे। वहीं कस्बा में घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे है। पुलिस और प्रशासन माहौल को सामान्य बनाने में लगा हुआ है।