मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक वार्ड स्थित तटबंध पर राप्ती नदी पिछले कुछ
मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक वार्ड स्थित तटबंध पर राप्ती नदी पिछले कुछ दिनों से बेतहाशा कटान कर रही है। जिससे ठोकर नदी में बह गया है। बाढ़ सुरक्षा चौकी के निकट हो रही कटान से वार्ड के लोगों में खलबली है।
मदनपुर कस्बा स्थित केवटलिया वार्ड से होकर राप्ती नदी प्रवाहित होती है। वार्ड के लोगों की सुरक्षा के लिए विभाग की ओर से मोहरा-महेन तक बांध का निर्माण कराया गया है। वार्ड के लोगों का कहना है कि विभाग की ओर से बनाए गए बाढ़ सुरक्षा चौकी के समीप नदी कटान कर रही है। जिससे बंधे पर बना ठोकर नदी में बह गया।
लोगों का यह भी कहना है कि यदि नदी इस कदर कटान करती रही, तो बंधा को कटने से रोका नहीं जा सकता है। बंधा कटने से केवटलिया वार्ड के अलावा मदनपुर, गोला, मझवां, समोगरा, मनियापार सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को काफी नुकसान हो सकता है। हो रही कटान से विभाग बेखबर है।
नदी के जलस्तर में कमी आने से बंधे का स्लोब क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे दुरुस्त कराया जा रहा है।
अशोक द्विवेदी सहायक अभियंता, बाढ़ खंड विभाग