ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
-नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटरों की मनमाना फीस पर जताई आपत्ति।
कहा पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा हुई है फीस वृद्धि ।
सोनभद्र । राष्ट्रीय छात्र संगठन सोनभद्र के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता ने राबर्ट्सगंज स्थित पीडब्ल्यूडी डागबंगला में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि जनपद सोनभद्र के अंदर छात्र-छात्राओं का बहुत उत्पीड़न हो रहा है ,स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटरों की मनमाना फीस वृद्धि से अभिभावक त्रस्त है । गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा नहीं मिल पा रही है जिसका कारण यह हो रहा है कि कई छात्र-छात्राएं पढ़ाई छोड़ने पर भी विवस है । आगे यह भी कहा कि कांग्रेस द्वारा शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत एक व्यवस्था बनाई गई थी कि गरीब छात्र-छात्राओं को भी अच्छे स्कूलों में शिक्षा मिल सके, लेकिन अगर देखा जाए तो जनपद में तमाम ऐसे स्कूल/ विद्यालय हैं जहां पर गरीब छात्र-छात्राओं के मुक्त शिक्षा को लेकर खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने मांग किया कि B.S.A./ D.I.O.S.् के द्वारा स्कूलों/ विद्यालयों से उनके यहां मुफ्त शिक्षा में छात्र- छात्राओं की सूची मांग कर उन विद्यालयों का सही मापन देकर यह भी पता लगाया जाएगा कि जो बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं उसके पीछे क्या राज है। उनकी राष्ट्रीय छात्र संगठन शुरू से ही छात्राओं/ नौजवानों की आवाज रहा है और आगे भी सभी के सहयोग से उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम करेगा। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि संगठन में सभी का महत्व होता है संगठन सब के सहयोग से चलता है एनएसयूआई कांग्रेस की प्राथमिक संगठन है यहीं से निकलकर बड़ी संख्या में नेता बनते हैं अंशु गुप्ता के आने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि जनपद सोनभद्र में राष्ट्रीय छात्र संगठन अपना एक मुकाम हासिल करेगी । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु), मनोज मिश्रा ,श्रीकांत मिश्रा, सूरज वर्मा, दयाराम प्रजापति, सुनील राम, चंद्रमणि ,दिनेश तिवारी,राज चौबे, सनी गुप्ता, संदीप मद्धेशिया, मोहित प्रजापति ,सुनील ,आशीष पटेल सत्यम पुरी, शिवांशु गोस्वामी, राहुल मद्धेशिया, आशीष,कौशल भारतीय उपस्थित रहे ।