देवरिया में सांसद शशांक मणि के प्रयास से जीआईसी में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित हुआ। मल्टीनेशनल कंपनी क्वेश ने 372 अभ्यर्थियों का चयन किया, जबकि 150 को प्रतिक्षारत रखा। एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने मेले…
देवरिया, निज संवाददाता। सदर सांसद शशांक मणि के प्रयास से शहर के जीआईसी में एक दिवसीय रोजगार मेला संपन्न हुआ। सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से बेंगलूरु से आई मल्टीनेशनल कंपनी क्वेश ने अभ्यर्थियों से योग्यता के आधार पर साक्षात्कार लिया। जिसमें कंपनी ने करीब 372 अभ्यर्थियों का चयन किया। जबकि 150 अभ्यर्थियों को प्रतिक्षारत रखा। रोजगार मेले का शुभारंभ एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने किया। मेले के समापन के बाद सांसद मणि ने सफल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कंपनी के कर्मचारी भी रोजगार मेले से उत्साहित दिखाई दिए और सांसद शशांक मणि का धन्यवाद देते हुए कहा कि मेले के आयोजन से उन्हे अच्छे अभ्यर्थी मिले जो उनकी कंपनी के हितों को आगे बढ़ा सकते हैं।
कंपनी ने दुबारा भी रोजगार मेले का आयोजन करने का भरोसा दिलाया। मेले में आए अभर्थियों ने भी सांसद मणि को धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि रोजगार मेले के कारण कहीं इधर-उधर भटकना नहीं पड़ा है। जिले में ही नौकरी मिल गई। रोजगार मेले को सफल बनाने में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्रा, जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।