पथरदेवा में एक अस्पताल संचालक ने नियमों की अनदेखी करते हुए सील किए गए अस्पताल का ताला तोड़ दिया। यह वही अस्पताल है जहां एक महिला की ऑपरेशन के दौरान पेशाब नली सील होने से मौत हो गई थी। संचालक के खिलाफ…
पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। पथरदेवा में एक अस्पताल संचालक ने नियम-कानून को दरकिनार कर सील किए हुए हॉस्पिटल का ताला तोड़ दिया। चर्चा है कि हॉस्पिटल से वह कुछ चिकित्सीय उपकरण भी उठा ले गया। यह वही हॉस्पिटल है जहां पर कुछ माह पहले चिकित्सकों ने ऑपरेशन के दौरान एक महिला की पेशाब नली सील दी थी जिसके चलते बाद में उसकी मौत हो गई। बीते 19 जनवरी 2024 को बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पांडेयपुर की रहने वाली संध्या देवी को प्रसव पीड़ा होने पर कस्बे के आस्था हॉस्पिटल पर ऑपरेशन किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने बच्चेदानी पर टांका लगाते समय संध्या की पेशाब नली भी सील कर दी। इसके चलते 27 मार्च को उसकी मौत हो गई।
परिजनों की शिकायत पर सीएमओ ने पूरे प्रकरण की जांच कराई तो पता चला कि हॉस्पिटल के पास ऑपरेशन करने का लाइसेंस ही नहीं है। मामले में अस्पताल संचालक प्रेमनारायण सिंह, उनकी पत्नी माया सिंह, डॉ स्नेहलता सिंह, डॉ अखिल प्रताप सिंह व डॉ प्रवीण सिंह के खिलाफ आइपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। संचालक को जेल भी भेजा गया। इधर जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद संचालक ने हॉस्पिटल का सील तोड़ दिया और उसमें रखे उपकरण उठा ले गया।
सीएमओ कार्यालय के नोडल अधिकारी डॉ आरपी यादव ने कहा, महिला की मौत होने पर पथरदेवा के आस्था हॉस्पिटल को सील किया गया था। अगर हॉस्पिटल का सील तोड़ा गया है तो यह गंभीर मामला है। मौके पर जाकर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।