भागीदारी पार्टी के अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति और महासचिव डॉ. महेश चंद्र प्रजापति ने कहा कि वे 18 अक्टूबर को शाहिद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक को बचाने के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे। यदि सरकार वहां पर्यटन…
देवरिया, निज संवाददाता। भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति व प्रमुख महासचिव पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ. महेश चंद्र प्रजापति ने कहा कि शाहिद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक बचाने हेतु पार्टी 18 अक्टूबर को विशाल धरना प्रदर्शन करेगी। यदि शहीद संग्रहालय परिसर में पर्यटन विभाग का कार्यालय बना तो पार्टी जेल भरो आंदोलन चलाएगी। यह बातें गुरुवार को नेता द्वय ने सिंचाई विभाग डाक बंगले पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि सरकार शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के इतिहास को दफन करना चाहती है, लेकिन भागीदारी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि शाहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक स्थल पर सरकार द्वारा पर्यटन विभाग का कार्यालय बनाने के लिए कराए जा रहे अतिक्रमण से बचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता हर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।
यदि सरकार अतिक्रमण को रोकने का कार्य नहीं करती है तो पार्टी पूरे देश में दिन जेल भरो आंदोलन करेगी 2021 में योगी सरकार ने खुद कहा था कि शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक स्थल का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही उनकी 10 फीट ऊंची कास्य की प्रतिमा लगाई जाएगी, लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर गई।
यहां तक कि सरकार द्वारा नवीनीकरण के लिए बजट भी पास किया गया कि किंतु स्मारक में अतिक्रमण कराकर सरकार का दोहरा चरित्र देखने को मिल रहा है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रजापति, हरि बदन प्रजापति, महेश प्रजापति, राजन प्रजापति, राजू प्रजापति, सत्येंद्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे।