प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत, 5000 से अधिक आबादी वाले एक गांव को सोलर मॉडल विलेज बनाया जाएगा। चयनित गांव को 1 करोड़ रुपये का बजट मिलेगा। हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे…
देवरिया,निज संवाददाता। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पांच हजार से अधिक आबादी वाले एक गांव को सोलर मॉडल विलेज बनाया जाएगा। इसके लिए जिले के सबसे अधिक आबादी वाले गांव का चयन किया जाएगा। चयनित गांव को भारत सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए एक करोड़ रुपये का बजट मिलेगा। चुने गए गांव में हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस पहल से ग्रामीणों को मुफ्त बिजली मिलेगी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए ऑन लाइन आवेदन भरा जा रहा है। जिससे जो लोग बिजली का उपयोग कर रहे है। वह आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने वाले बिजली उपभोक्ताओं के घर के छतों पर सोलर पैनल लगेगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी कर दिया है। नेडा और बिजली विभाग दोनों इसके लिए कार्य करेंगे।
बिजली विभाग उपभोक्ताओं के कनेक्शन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के घरों के छत पर सोलर पैनल लगवाने का कार्य नेडा करेंगा। सोलर से अधिक बिजली बनने पर विभाग उसे लेकर बिजली बिल में कमी कर सकेंगा। सोलर पैनल लगवाने पर सरकार द्वारा अनुदान मिलेगा। इसके लिए कार्य चल रहा था। इसी बीच केंद्र सरकार ने प्रत्येक जिले में एक गांव को सोलर मॉडल योजना बनाने की योजना बनाया है।
इसके लिए विभाग ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जिसमें सोलर मॉडल विलेज बनाने के लिए पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांव का चयन किया जाएगा। इसके लिए पंचायती राज विभाग से गांव की सूची मांगी गई है। सूची आने के बाद डीएम की अध्यक्षता में किसी एक गांव का चयनित कर प्रत्येक घर की छत पर सोलर पैनल लगेंगे।
भारत सरकार से जो एक करोड़ रुपये मिलेगा उससे गांव के सार्वजनिक भवनों तथा गांव की स्ट्रीट लाइटों के लिए सोलर पैनल लगाने का काम होगा। जिससे पूरा गांव बिजली नहीं रहने पर भी रोशन होंगे। वहीं गांव में अधिक बिजली होगी तो उसे बिजली विभाग को दिया जाएगा। जिससे उस गांव की बिजली के साथ आस पास के दूसरे गांव भी जगमग रहेंगे।