ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
यात्री ने अपना कीमती जेवरात व पैसा वापस पाकर सोनभद्र पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
सोनभद्र। दिनांक 16.10.2024 को एक यात्री लोकेश सोनी पुत्र स्व0 रामराज निवासी वार्ड नं0-03 शीतला मंदिर, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र द्वारा चौकी कस्बा पर सूचना दी कि वाराणसी से चलकर धर्मशाला बस स्टैण्ड पर उतकर वहां से एक ई-रिक्शा से अपने घर आया, ई-रिक्शा पर मेरा बैग छूट गया जिसमें बैग में रखे कीमती चांदी के जेवरात लगभग डेढ़ किलो और नगद रुपया 5000 और उसके अन्य सामान आदि थे । उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी कस्बा, रॉबर्ट्सगंज श्री कमल नयन दुबे व उनकी टीम ने उक्त ई-रिक्शा व रिक्शा चालक की तलाश करने में जुट गये । आज दिनांक-17.10.2024 को पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम व खोजबीन पश्चात यात्री का खोया हुए बैग व बैग में रखे चांदी के जेवरात व नगद रूपये सहित बरामद किया गया । पैसे व चांदी के जेवरात को सुरक्षित यात्री को वापस सुपुर्द किया गया । यात्री द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सोनभद्र पुलिस की प्रंशासा की गयी।