देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में बुधवार को औषधि वितरण कक्ष में छत का प्लास्टर टूटने से एक फार्मेसी की इंटर्न छात्रा रिया घायल हो गई। छात्रा का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और एक्सरे…
देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के औषधि वितरण कक्ष में बुधवार को छत का प्लास्टर टूटकर गिर कर गया। इसके चलते एक फार्मेसी की इंटर्न छात्रा घायल हो गई। छात्रा का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।
मेडिकल कालेज में सीएमएस कार्यालय के बगल में औषधि वितरण काउंटर है। यह पुराने जिला अस्पताल भवन में स्थित है। इसमें चार काउंटर एक साथ संचालित किए जाते हैं। बुधवार की दोपहर में अचानक इसकी छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया। संयोग से यह प्लास्टर कक्ष में बने लकड़ी के छज्जे पर गिरा। इसके बाद वहां से नीचे गिरा। इसका एक टुकड़ा औषधि काउंटर पर फार्मेसी की इंटर्नशिप कर रही छात्रा रिया (22) पुत्री श्रवण निवासी बैकुंठपुर के पैर पर गिर गया।
इसके चलते वह घायल हो गई। आनन फानन में साथ में कार्यरत कर्मचारियों ने इसकी सूचना सीएमएस डॉ. एचके मिश्र व काउंटर इंचार्ज चीफ फार्मासिस्ट अशोक राय को दिया। साथ ही रिया को लेकर इमरजेंसी भागे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद इंटर्न का एक्सरे कराया गया। इसमें फ्रैक्चर नहीं मिलने से सभी ने राहत की सांस ली। सूचना पर इंटर्न की चाची और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इटर्न का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
एक महीने पहले भी टूटा था छत का प्लास्टर
लगभग एक महीने पहले मेडिकल कालेज के पीआईसीयू के सामने बरामदे की छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया था। इससे अफरा तफरी मच गई थी। वहीं लगभग छ: महीने पहले पुराने भवन के कक्ष संख्या चार के सामने की छत का प्लास्टर भी टूटकर गिर गया था। संयोग अच्छा रहा कि तब दोनो ही घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ था।
औषधि वितरण कक्ष की छत का प्लास्टर का कुछ हिस्सा टूटकर गिरने से एक फार्मेसी की इंटर्न घायल हो गई। इसका इलाज कराया जा रहा है। उसे हल्की चोट आई है। कक्ष में छत से कुछ दूरी पर नीचे एक मजबूत प्लास्टिक की रस्सी का नेट लगाया जाएगा। इससे सुरक्षा मिलेगी।
डॉ. एचके मिश्र, सीएमएस