संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
सोनभद्र। स्थानीय चोपन विकास खण्ड चोपन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा में निहित सभी ग्राम सभाओं में निवास करने वाले मछुआ समाज के व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22 अक्टूबर 2024 समय दोपहर 12:00 बजे से पंचायत भवन पर बैठक रखी गई है जिसमें समिति के गठन पर विचार समिति के नाम पर विचार मुख्य प्रवर्तक के नाम पर विचार समिति के कार्य क्षेत्र पर विचार किया जाएगा आदि किया जाएगा एक मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड का गठन कराए जाने पर विचार किया जाना है ताकि इस न्याय पंचायत में निवास करने वाले मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को स्थानीय स्तर पर मत्स्य एवं सरकार द्वारा निर्धारित अनकारियों के माध्यम से आच्छादित करते हुए लाभ पहुंचाया जा सके।