देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें सबसे अधिक शिकायत विद
देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें सबसे अधिक शिकायत विद्युत विभाग की गयी। आख्या उपलब्ध नहीं कराने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक किसान दिवस में स्वयं आयेंगे और किसानों की समस्याओं का समाधान करायेंगे। लापरवाही करने वाले अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।
उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने गत माह में किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की अनुपालन आख्या बतायी। उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत कृषि यंत्रों की बुकिंग 23 अक्टूबर तक होगी। विभाग में तोरिया, राई सरसों का मिनीकिट आया है, जिसका वितरण राजकीय कृषि भण्डारों से किया जा रहा है।
चना, मटर, मसूर का मिनी किट शीघ्र ही उपलब्ध होगा। 18 एवं 19 अक्टूबर को एग्रोक्लाईमेटिक जोन स्तरीय विराट किसान मेला आचार्य नरेन्द्रदेव इण्टर कालेज पथरदेवा में होगा। जिला कृषि अधिकारी एमके सिंह ने कहा कि जिले में डीएपी की रैक आ गयी है,सभी समितियों पर भेजा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि विभाग में 10 गायों के पालन एवं 2 गायों के पालन की योजना है, जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान है।
उद्यान विभाग प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि विभाग में साक-भाजी में बीज के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। इच्छुक किसान पंजीकरण कराकर सब्जी का बीज प्राप्त कर सकते हैं। आलू बीज भी प्राप्त होने वाला है। किसान दिवस में अधिकारियों के अलावा राघवेन्द्र प्रताप शाही, बड़े शाही, सत्याग्रहण सरोज, रमेश मिश्रा आदि प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।