विंध्य ज्योति मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के बाजार में बुधवार को देर शाम लगभग 6:30 बजे चोपन थाना की पुलिस व अबकारी विभाग की टीम ने दो दुकानों पर छापा मारा, अवैध शराब बरामद कर कर अग्रीम कारवाई में जुटे इस संबंध चोपन थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया से मिली जानकारी अनुसार अवैध शराब की ब्रिकी को लेकर शिकायत मिल रही थी जिसके उपरांत अबकारी विभाग के साथ एक टीम बनाकर कोटा खास के बाजार में स्थित चिह्नित दुकानों में छापा मारा गया और अवैध रूप से ब्रिक्री हेतु रखी गई शराब को बरामद किया गया जिसके उपरांत विधिक कार्रवाई किया जा रहा है। वहीं छापा मारी के दुकानदारों में रितेश पुत्र स्व प्रेमनाथ निवासी कोटा एव जत्टु पुत्र स्व वित्तन निवासी कोटा बताया जा रहा है