संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। अपना दल एस सोनभद्र के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल का स्वागत समारोह व भारत के पूर्व महामहिम राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जयंती कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद प्रेक्षा गृह में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष अंजनी पटेल के स्वागत से किया गया, जिसका शुरुआत हिन्दुआरी मोड़ से हजारों की गाड़ियों के साथ रोड शो करते हुए स्वामी विवेकानंद प्रेक्षा गृह में जिलाध्यक्ष का स्वागत समारोह हुआ। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार चौबे राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच अधिवक्ता हाई कोर्ट जिला अध्यक्ष अंजनी पटेल और विशिष्ट अतिथि गणों ने पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पश्चात राष्ट्रीय, प्रदेश व जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह देकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिषेक चौबे संबोधित करते हुए कहा की पार्टी ने एक संघर्षील युवा को जिलाध्यक्ष सोनभद्र की कमान सौंपा है आने वाले समय में संगठन पूरे प्रदेश में सोनभद्र का नंबर वन होगा। साथ विशिष्ट स्थिति के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने सबको समान अवसर देती रही है, और पार्टी ने मुझे 12 वर्षों तक जिलाध्यक्ष के रूप में कार्य करने का जो अवसर दिया उसके लिए धन्यवाद और नव नियुक्त जिलाध्यक्ष की बधाई दी। साथ ही नए जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल साथ ही अभिषेक चौबे व पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल का विशेष आभार प्रकट किया। और राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला विधानसभा, जोन, सेक्टर, बूथ के सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारत की पहचान सिर्फ पूरे विश्व में नहीं वरन चांद पर और मंगल ग्रह पर भी पहुंचाने का काम किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच आनन्द पटेल दयालु ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सदस्य दिनेश बीयार , प्रदेश सचिव श्रमिक मंच विनोद यादव , प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच महताब आलम , वरिष्ठ नेता सुरजीत पटेल,अनिल रावत , प्रीति सिंह , भुवनेश्वर सिंह , अभिषेक पटेल , आलोक पांडे , ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह , मानसिंह , रविंद्र यादव , वीरेंद्र पटेल , पंकज सिंह , धीरज चौबे , बाबूराम , सतीश पटेल , चंद्रशेखर । शिबू शेख, पंकज सिंह, धीरज चौबे, केडी सिंह, प्रकाश पटेल, मुकेश पटेल तरंग, शिबू शेख ,विजय पटेल, अर्पित तिवारी जी, अनूप पटेल , सोनी खान, स्नेहलता पांडे, नीतू सिंह , विकास पटेल, पुष्पराज पटेल राकेश पटेल , ओमप्रकाश पटेल , धर्मेंद्र पटेल , आनंद पटेल , रामसूरत पटेल , विकाश गोंड , कृष्णकांत , महेंद्र कुमार पटेल , लवकुश पटेल , कुलदीप पाल , रामधनी सिंह पटेल ,आदि लोग उपस्थित रहे आज के कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने अपने तमाम साथियों के साथ अपना दल एस पार्ट ज्वाइन किया। साथ ही आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णु तिवारी अपने तमाम साथियों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया। समाजवादी पार्टी के नेता ओबरा के अतीक अहमद अपने सैकड़ों साथियों के साथ अपना दल एस पार्टी जॉइन किए। इस कार्यक्रम में तमाम राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला, विधानसभा, जोन, सेक्टर, बूथ के सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाए।