UP Phulpur By Poll Dates: यूपी के उपचुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। यूपी के 9 सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें से एक प्रयागराज का फूलपुर सीट भी है। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रवीण पटेल विधायक बने थे लेकिन 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सांसद बन गए। इसी के साथ ही फूलपुर सीट रिक्त हो गई थी। अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन को जोरदार झटका देते हुए यहां से मुज्तबा सिद्दकी को अपना प्रत्याशी बनाया। दरअसल ऐसा माना जा रहा था कि कांग्रेस यहां से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है।
जहां एक ओर फूलपुर उपचुनाव के लिए भाजपा और बसपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। वहीं, नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपनी आजाद समाज पार्टी से शाहिद अख्तर खान को प्रत्याशी घोषित किया है। साथ ही उन्हें प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी है। आसपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने शाहिद अख्तर खान के नाम की घोषणा की थी। प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर यूपी उपचुनाव की 10 सीटों में से 6 पर प्रभारी पूर्व ही घोषित किए जा चुके हैं और सभी ने शाहिद अख्तर के नाम पर मुहर लगाई है।
2022 में मामूली अंतर से हारे थे सपा के मुज्तबा सिद्दकी
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने फूलपुर से मुज्तबा सिद्दकी को ही मैदान में उतारा था। कांटे की टक्कर में वह भाजपा के प्रवीण पटेल से मात्र 2765 वोट से हार गए थे। हालांकि इससे पहले मुज्जबा सिद्दकी बसपा के टिकट पर तीन बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। साल 2002 और 2007 में वह सोरांव से चुनाव जीते। 2012 में बसपा ने उन्हें प्रतापगढ़ से टिकट दिया लेकिन वह हार गए। फिर 2017 में वह दोबारा प्रतापगढ़ से चुनाव लड़े और जीत हासिल की।