भलुअनी (देवरिया) में चार दिन पहले छात्रा के अपहरण की कोशिश के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने छात्रा पर केमिकल लगा रुमाल फेंककर उसे अगवा करने की कोशिश की थी। न्यायालय…
भलुअनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। स्थानीय कस्बे में चार दिन पूर्व छात्रा के अपहरण की कोशिश के मामले में पुलिस को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। भलुअनी कस्बा में चार दिन पूर्व एक बैंक के पास दुकान के सामने खड़ी छात्रा पर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा केमिकल लगा रुमाल फेंककर उसे अपहरण करने की असफल कोशिश किया था। इस मामले में पुलिस ने छात्रा के दादा की तहरीर पर मौके से बरामद बाइक के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी। रविवार की शाम जरार मोड़ से शाम को पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ कर थाने लाई। पकड़े गए युवकों की पहचान गोविंद पुत्र रामदरस, प्रेम प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश व आकाश पुत्र दिनेश निवासी जरार मानिक के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों युवकों को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।