सलेमपुर में एक दुकानदार दिलीप विश्वकर्मा को उधार सामान देने से मना करने पर चार मनबढ़ों ने पीट दिया। घटना 10 अक्टूबर की रात की है, जब दुकानदार ने उधार देने से इनकार किया। हमलावरों ने न केवल उसे मारा,…
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मनबढ़ों ने उधार सामान नहीं देने पर एक दुकानदार की पिटाई कर दी। कोतवाली क्षेत्र के पिपरा नाजिर वार्ड निवासी दिलीप विश्वकर्मा पुत्र स्व मुन्ना विश्वकर्मा न कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी दुकान नगर स्थित हनुमान मन्दिर स्थित ओबरब्रिज के नीचे फूटपाथ पर है। बताया कि 10 अक्टूबर को रात में जब मै दुकान बन्द कर रहा था तो वार्ड के ही रहने वाले जितेन्द्र यादव पुत्र अज्ञात, मंगल पाडेय पुत्र मोनू बाबा, उमाशंकर व रणजीत सिंह पता अज्ञात आये और मेरे दुकान से उधार मांग रहे थे और हमने उन्हे उधार देने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर इन चारो ने मिलकर मुझे बहुत मारपीट कर दुकान भी तोड़ दिया और धमकी भी दिया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस के चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।