ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषभ पांडेय व राष्ट्रीय सचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश अनुराग राज त्रिवेदी द्वारा जनपद सोनभद्र में अंशु गुप्ता को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । अंशु गुप्ता ने यह जिम्मेदारी मिलने के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी , प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय , प्रभारी उत्तर प्रदेश अनुराग राज त्रिवेदी का आदर व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य एवं विश्वास से उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जनपद सोनभद्र में छात्र-छात्राओं की हर लड़ाई चाहे वह उनके एडमिशन की हो, चाहे फीस वृद्धि की हो, चाहे उनको किसी प्रकार की अगर परेशानी की हो उसकी हर लड़ाई लड़ने के राष्ट्रीय छात्र संगठन खड़ा रहेगा और जनपद के डिग्री कॉलेज में संगठन छात्र- छात्राओं की लड़ाई लड़ेगा । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सोनभद्र कॉलेज में होने वाले चुनाव में हिस्सा लेगा और नौजवानों की आवाज बनेगा ।