बरहज के ग्राम गौरा कटईलवां में एक प्रेम संबंध को लेकर दो परिवारों में रविवार रात विवाद हुआ। लाठी-डंडों से हुए इस झगड़े में एक महिला सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में…
बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा कटईलवां में रविवार की रात गांव के ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में एक महिला समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज को लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मामला आशनाई से जुड़ा बताया जा रहा है। कटइलवा के एक युवक व युवती एक दूसरे से प्रेम करते हैं। दोनों परिवारों ने जब इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया तो तीन वर्ष पूर्व प्रेमी-प्रेमिका घर से भागकर शहर में एक में रहने लगे। इसकी कसक दोनों परिवारों में थी। इसको लेकर अक्सर विवाद भी होता था। रविवार को विजयदशमी के अवसर युवक घर आया। उसे देखते ही युवती के परिजन भड़क गए और युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इसकी सूचने मिलने पर युवक के भी परिजन मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट में दोनों पक्षों से एक महिला सहित सात लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिनका इलाज सीएचसी पर कराया गया। प्रथम पक्ष के हीरालाल 30 पुत्र चन्द्रदेव, अजय निषाद 26, नेबुलाल 33, गुड्डू 50, विजय मल निषाद 23 एवं दूसरे पक्ष के संत निषाद 45, प्रभावित देवी 40 बुरी तरह से घायल हो गई। रमैती देवी पत्नी गुड्डू निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।