दहेज में चार लाख रुपए न मिलने पर वंदना देवी को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर निकाल दिया। शादी 20 अप्रैल 2024 को हुई थी। वंदना ने आरोप लगाया कि सास ने उसे मौलाना के साथ बंद कर दिया। पुलिस ने पति सहित…
खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। दहेज में चार लाख रुपए न मिलने पर एक विवाहिता को मारपीट कर ससुरालियों ने दो माह बाद घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामले में पति समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न एवं मारपीट का केस दर्ज किया है। खामपार थाना क्षेत्र के धरम खोर दुबे गांव निवासिनी वंदना देवी की शादी 20 अप्रैल 2024 को खुखुन्दू थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में विशाल साहनी के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी में पांच लाख रुपए,एक बाइक व आभूषण देने के लिए तय हुआ था। हमारे घर वालों ने एक लाख रुपए , बाइक एवं आभूषण दे दिए। बाकी चार लाख रुपए दहेज का न देने के कारण वे लोग मुझे प्रताड़ित करने लगे । ससुराल से में मैं दो माह रहकर अपने मायके चली आई। तीन माह बाद पुनः अपने ससुराल गई । कुछ दिन रही तो ससुराल के लोग मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिए। विवाहिता ने सास पर आरोप लगाया है कि वह एक मौलाना को बुलाकर झाड़ फूंक करने के लिए मुझे उसके साथ कमरे में बंद कर दिया। पिछले महीने 27 सितंबर को मारपीट किए अगले दिन मैं अपने मायके चली आईं। पुलिस ने मामले में पति विशाल साहनी, ससुर गोरख साहनी, ननद प्रियंका देवी एवं ननदोई भानु साहनी नाम पता अज्ञात पर दहेज उत्पीड़न एवं मारपीट का केस दर्ज किया है।