बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक आरोपी की मध्य प्रदेश में भी तलाश की जा रही है। सूत्रों की मानें तो मुंबई पुलिस की एक टीम उज्जैन पहुंची है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…
Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनSun, 13 Oct 2024 05:09 PM
Share
राकांपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में कथित तौर पर शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की एक टीम रविवार को मध्य प्रदेश पहुंची। एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर एक आरोपी की तलाश में उज्जैन पहुंची है। आरोपी यूपी के बहराइच का रहने वाला बताया जाता है। क्राइम ब्रांच टीम स्थानीय पुलिस के साथ इस संदिग्ध को तलाश रही है। जांच टीम को संदेह है कि संदिग्ध आरोपी एमपी में छिपा हो सकता है।
अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आरोपी को उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा जिले में) में तलाश किया जा रहा है।
खबर अपडेट हो रही है।