महुआडीह(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के महुआडीह
महुआडीह(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम।
थाना क्षेत्र के महुआडीह चौराहे पर एक बंद साड़ी शोरूम में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें शोरूम से बाहर निकलने लगी। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों के पहुंचने से पूर्व शोरूम जलकर खाक हो गया। इस अग्रिकांड में लगभग 10 लाख की क्षति हुई है।
महुआडीह थाना क्षेत्र के बेलवा बाजार टोला टंडवा गांव निवासी पारसनाथ यादव पुत्र स्वर्गीय बेचई यादव की साड़ी की शोरूम एवं रेडिमेड गारमेंट की दुकान महुआडीह में है। शनिवार करीब 8 बजे वह अपने शोरूम को बंद कर घर चले गए। देर रात अचानक शार्ट सर्किट से शोरूम में भीषण आग लग गई । आग की लपटे इतनी तेज थी की आस पास के लोगों में अफरा तफरी मंच गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगो के मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने लोगों व पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया। दुकान मालिक पारसनाथ यादव ने कहा कि शोरूम में रखा लगभग 10 लाख रुपये का सामान जल चुका है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
काउंटर में रखा रुपए और कागजात भी जला
साड़ी शोरूम में अंदर रखा काउंटर में 12 हजार रुपए व साड़ी खरीदी गई बिल बाउचर, आधार कार्ड , एटीएम समेत अन्य डैक्यूमेट जलकर खाक हो गया ।
शनिवार देर रात साड़ी के शोरूम में आग लगने की सूचना मिली , मौके पर मय फोर्स के साथ पहुंचा था। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। भीषण आग में करीब 10 लाख रुपए का सामान जल गया।
नवीन चौधरी , थानेदार महुआडीह