देवरिया जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए 254 रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। केवल महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 नवंबर है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से…
देवरिया, निज संवाददाता। जनपद के ग्रामीण, शहरी परिक्षेत्रों में संचालित बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय आधारित रिक्त 254 पदों पर आवेदन प्रारम्भ हो गया है। उक्त पद पर केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र हैं। आवेदन पत्र आंगनबाड़ी भर्ती पोर्टल http://upanganwadibharti.in/ के माध्यम से किया जाना है। रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि दिनांक 9 नवंबर तक है। सम्पूर्ण प्रक्रिया विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों के आधार पर की जायेगी। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगी। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह के दलाल अथवा किसी अन्य व्यक्ति के प्रलोभन में न पड़े एवं ऐसे लोगो की सूचना उन्हें दे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि रिक्त पदों हेतु केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होगें। चयन की समस्त कार्यवाही बाल विकास विभाग एवं पुष्टाहार, उ.प्र. के शासनादेश 21 मार्च 2023 में वर्णित प्रक्रिया के अधीन होगी। शासनादेश की अधिकारिक वेबसाईट से प्राप्त किया जा सकता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट एवं उसके समकक्ष निर्धारित है।
परियोजनावार कुल 254 पद रिक्त
बैतालपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री हेतु इस परियोजना के लिए कुल 77 पद रिक्त है। इसी प्रकार बनकटा में 7, बरहज में 32, भागलपुर में 8, भलुअनी में 11, भटनी में 6, भाटपाररानी में 7, देवरिया शहर में 15, देवरिया सदर में 7, देसही देवरिया में 3, गौरी बाजार में 17, लार में 8, पथरदेवा में 4, रामपुर कारखाना में 4, रूद्रपुर में 38, सलेमपुर में 45 एवं तरकुलवा में 9 पद रिक्त है।