देवरिया में छात्रों को छात्रवृत्ति पाने के लिए माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है। नए नियम के तहत पुराने छात्रों के लिए पोर्टल पर आय प्रमाण पत्र अपलोड करने की सुविधा नहीं है,…
देवरिया, निज संवाददाता। शासन के नए निर्देश की पेंच में जिले के हजारों छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो सकते हैं। नए शासनादेश में छात्रों को छात्रवृत्ति पाने को माता, पिता अथवा अभिभावक के आय का प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं पोर्टल पर ऑनलाइन करते समय नए छात्रों का आवेदन एक्सेप्ट हो जा रहा है। जबकि पुराने जो छात्र हैं और शासनादेश के बाद आय प्रमाण पत्र नए सिरे से बनवाये हैं उनके लिए पोर्टल पर कोई ऑब्सन ही नहीं आ रहा है जिससे ऐसे छात्र काफी परेशान हैं। सरकार से मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए पिछले साल जिन छात्रों ने छात्रवृति पाने के लिए आवेदन किया था जो पाएं हैं या नहीं पाए हैं उनका रिन्युअल किया जा रहा है। इस बीच शासन ने नया फरमान जारी करते हुए कहा है कि छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्रों को अपने पिता, उनके न होने पर माता या अभिवावक का आय प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
पूर्व में छात्र के नाम से माता या पिता का आय प्रमाण पत्र लगता था। ऐसे में जिन छात्रों ने पिछले वर्ष बने आय प्रमाण पत्र पर आवेदन किया था अब वे नए शासनादेश के आधार पर माता पिता या अविभावक के नाम पर प्रमाण पत्र बनवाने के बाद अपना नया प्रमाण पत्र लोड करना चाह रहे हैं तो पोर्टल पर नए प्रमाण पत्र को लगाने के लिए कोई ऑप्शन ही नहीं आ रहा है। जबकि पोर्टल पर जिन छात्रों द्वारा नए आवेदन किए जा रहे हैं उसे पोर्टल एक्सेप्ट कर ले रहा है। जबकि पिछले साल जिन छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था इस साल नए बने आय प्रमाण पत्र लोड कराना चाह रहे हैं तो लोड नहीं होने से वे परेशान हैं।
समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने कहा, नए निर्देश के तहत शासन से मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को अपने पिता, माता अथवा अविभावक का आय प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ेगा।
आय प्रमाण पत्र अपलोड करने की नहीं मिल रही सुविधा
रामपुर कारखाना निवासी कक्षा 12 के छात्र शिवम मद्धेशिया, कमधेनवा की स्वाति पांडेय, रुस्तमपुर की तनु मिश्रा व महदेवा के कक्षा 10 के छात्र अभिषेक मद्धेशिया , गोबिंदपुर के आकृति यादव का कहना है कि स्कॉलरशिप रिनुअल करने पर केवल पिछले क्लास का अंक पत्र अपलोड करने की सुविधा दी गई है। जबकि स्कूल में बताया जा रहा है कि आय प्रमाण पत्र पिता माता या अभिभावक का देना है। जबकि इसके अपलोड करने की सुविधा नहीं दी जा रही है। जिससे हम लोग परेशान हैं। यदि यही स्थिति रही तो हम लोग छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे।