रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। 68वीं तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शानदार ढंग से समापन
रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। 68वीं तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शानदार ढंग से समापन हुआ। डुमरी स्थित अशोक इण्टर कालेज रामपुर कारखाना खेल मैदान में समापन समारोह की शुरुआत प्रधानाचार्य देवेन्द्र नाथ तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
17 वर्ष बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में दिव्या प्रथम, 400 मीटर में दिव्या प्रथम रही। 14 वर्ष वर्ग में 200 मीटर में अतिया प्रथम, 400 मीटर में अंकिता प्रथम, 800 मीटर में महिमा प्रथम पर रही। 17 वर्ष बालक वर्ग में 800 मीटर में अमन सिंह प्रथम द्वितीय रहे। लंबी कूद में बालिका वर्ग के तहत आतिया प्रथम रही।अशोक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
इस दौरान अजीत पटेल, शाहिद अहमद, अजीत सिंह, राजेश सिंह,जहरुद्दीन अली, पवन कुमार, अमित सिंह, रवि पासवान , अरविंद आदि खेल के दौरान सहयोग करते रहे।