देवरिया। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक अबूकर नगर स्थित एक प्रतिष्ठान पर
देवरिया। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक अबूकर नगर स्थित एक प्रतिष्ठान पर जिलाध्यक्ष श्रीनिवास विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें दुनिया के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर दो मिनट मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से उद्योग जगत में निराशा छा गई है।
रतन टाटा छोटे उद्योग से शुरुआत कर अपने अंतिम सांस तक देश और दुनिया में एक मिसाल कायम किए। उनके नेतृत्व में हॉस्पिटल, सेवा सदन, रैन बसेरा के अलावा आपदा के समय हर कदम पर देश के साथ खड़े रहे। कई लोगों ने उनसे सीख लेकर आज देश व दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं।
इस दौरान कुंज बिहारी, गब्बूलाल विश्वकर्मा, रविंद्र, रामअशीष विश्वकर्मा, गोपाल, मनोज, चंद्रभान विश्वकर्मा, जयश्री विश्वकर्मा, अमन, राजकुमार, अजय विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।