नई दिल्ली. फेमस फिल्ममेकर अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, मंजुलिका के रोल में विद्या बालन दिखेंगी. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जो फैंस को बहुत पसंद आया. ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा बनकर मंजुलिका से सामना करते हुए दिखेंगे. इस बीच फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने ‘भूल भूलैया 4’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान अनीस बज्मी से ‘भूल भुलैया 4’ को लेकर उनके प्लान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी पार्ट 4. चाहे कोई भी बनाए, यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि उसकी पार्ट 1, पार्ट 2 और पार्ट 3 से तुलना होगी. तो वह किसी के लिए भी आसान नहीं होगा, यहां तक कि मेरे लिए भी नहीं.’
कार्तिक आर्यन संग काम करेंगे अक्षय कुमार?
अनीस बज्मी ने अक्षय कुमार के साथ कार्तिक आर्यन को किसी सीक्वल में लाने की संभावना पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन मौका होगा, क्योंकि कार्तिक, अक्षय के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार एक वर्सेटाइटल एक्टर हैं जो कॉमेडी, इमोशन, एक्शन और अन्य कई चीजों में माहिर हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी और अक्षय कुमार की दोस्ती बहुत अच्छी है.