देसही देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। इमिलिया गांव के पास गुरूवार की देर रात हुए सड़क
देसही देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। इमिलिया गांव के पास गुरूवार की देर रात हुए सड़क हादसे में पिपरा मदन गोपाल निवासी डीजे संचालक पंकज दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल गांव के पंकज दुबे (30) डीजे साउंड की दुकान चलाते थे। बुधवार को उनका डीजे देवरिया नकछेद गांव के गोपालपुर में एक कार्यक्रम में गया था। पंकज दुबे वहां जाकर डीजे चालू कर रात करीब ग्यारह बजे बाइक से अकेले घर के लिए निकले। इमिलिया गांव के पास मुख्य मार्ग पर पुलिया के पास उनकी बाइक सड़क पर गिरी थी और वह गंभीर रूप से घायल थे। गोपालपुर से कुछ लोग पीछे से आ रहे थे। उन्होंने पंकज को देखकर परिजनों को हादसे की जानकारी दी।
साथ ही डायल 112 को सूचना दी। एंबुलेंस से उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मौत से माता सुनीता देवी, छोटे भाई टुन्नू, पत्नी विंध्यवासिनी देवी, बेटे सन्नी, किशन, सुर्या व बेटी प्रेम सुंदरी का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि सड़क हादसे में पंकज दुबे गंभीर रूप से घायल हो गये, इलाज के दौरान घायल की मेडिकल कालेज में मौत हो गई।