ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
विगत कुछ माह पहले चितरंगी निवासी सड़क दुघर्टना के माँ और बेटे का सम्पूर्ण इलाज की व्यवस्था कराई रमेश सिंह।
सोनभद्र। विगत कुछ माह पहले एक सड़क दुर्घटना में चितरंगी निवासी माँ और बेटे रोड दुर्घटना में हालत अति गम्भीर हो गयी थी। जब किसी व्यक्तिगत जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगो ने धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक आचार्य अजय पाठक को बताया तो उनके माध्यम सरकारी एम्बुलेंस बुलाकर पीड़ित महिला एवं उसके परिजनों को चोपन हॉस्पिटल से जिला अस्पताल के रेफर कराया ,परन्तु वहां से भी स्थिति सुधार न हुई तो तुरंत वाराणशी के लिए रेफर कराकर पीड़ित परिवार के साथ अपने सहयोगियों को भेज कर स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवीयो से उक्त परिजनों के इलाज के सहयोग मागा तब तुरन्त ओबरा के समाजसेवी रमेश सिंह सिर्फ योग गुरु आचार्य अजय पाठक जी के एक सन्देश पर सम्पूर्ण इलाज की व्यक्तिगत व्यवस्था की और दो परिवार की जान बचाने का महान कार्य किया । आचार्य अजय पाठक ने मानवीय संवेदना के संवाहक समाजसेवी रमेश सिंह एक सामान्य परिवार के व्यक्ति है जो समाजसेवी विचार पर बचपन से ही कार्य रहे है बता दूँ की तरहरमेश सिंह द्वारा अभी उक्त परिवार के लोगो की दवाईयों को भी नियमित देने का कार्य किया जा रहा है।