भलुअनी में कक्षा 6 की छात्रा के अपहरण का प्रयास हुआ। बाइक सवार तीन युवकों ने छात्रा को रुमाल सुंघाकर अपहरण करने की कोशिश की, लेकिन छात्रा के शोर मचाने पर युवक भाग गए। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर…
भलुअनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। घर जा रही कक्षा 6 की छात्रा के अपहरण का प्रयास किया गया। कालेज से लौटते समय बाइक सवार तीन युवकों ने रूमाल सुंघा अपहरण की कोशिश की। छात्रा के शोर मचाने और दुकानदारों के पहुंचने पर युवक भाग चले। मंगलवार को तीसरे पहर भलुअनी कस्बे में छात्रा के साथ यह घटना हुई। इससे छात्रा और उसके परिजन दहशत में। छात्रा के दादा ने थाने में तहरीर देकर मनबढ़ युवकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
भलुअनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक छात्रा कस्बे के एक इण्टर कालेज में कक्षा 6 में पढ़ती है। वह मंगलवार को 4 बजे कालेज से छुट्टी होने पर भलुअनी कस्बे में रोड पर स्टेट बैंक के सामने सायकिल लेकर अपनी बड़ी बहन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान तीन मनबढ़ युवक एक बाइक से पहुंचे और रुमाल में कुछ लगाकर छात्रा को सुंघाकर अपहरण करने का प्रयास करने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर आस पास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। इस दौरान बाइक सवार तीनों युवक वहां से भाग गये।
इस घटना के बाद छात्रा दहशत से कांपने लगी। छात्रा को आस-पास के दुकानदारों ने संभाला और उसे सुरक्षित घर पहुंचाया। कुछ ने छात्रा के अपहरण का प्रयास करने वाले युवकों के बाइक के नंबर का फोटो भी खींच लिया। छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को अपने साथ घटी घटना बतायी।
छात्रा के दादा कस्बे के कुछ लोगों के साथ थाने पहुंच पोती का अपरण करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। इस घटना को लेकर कस्बे के व्यापारियों में भी आक्रोश है। उनका कहना था कि पुलिस की सुस्ती से छुट्टी होने पर मनचले बाइक लेकर कालेज के आस-पास सड़क पर मड़राते रहते हैं।
छात्रा के अपहरण करने के प्रयास की घटना की उन्हे जानकारी नहीं हैं। परिजनों की तहरीर मिलने तथा बाइक के नंबर का फोटो मिलने पर इसमें शामिल युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
रामाज्ञा सिंह, थानाध्यक्ष, भलुअनी