तरकुलवा विद्युत उपकेंद्र पर 10 एमबीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के बाद, बुधवार सुबह तीन बजे बिजली की आपूर्ति बहाल हुई। 24 घंटे की बाधित आपूर्ति के बाद, लोगों ने राहत की सांस ली। नए ट्रांसफार्मर और…
तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र तरकुलवा पर 10 एमबीए का अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद बुधवार सुबह तीन बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 24 घंटे तक ट्रांसफार्मर बदलने के चलते आपूर्ति बाधित रही।
33/11 विद्युत उपकेंद्र तरकुलवा पर एक दस एमवीए व एक पांच एमवीए क्षमता के दो ट्रांसफॉर्मर और तरकुलवा, गढ़रामपुर, बंजरिया व पथरदेवा चार फीडर लगाए गए हैं। जिनसे पथरदेवा व तरकुलवा नगर क्षेत्रों समेत 450 गांवों को विद्युत आपूर्ति होती है। वर्षों पूराने फीडर और कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मरों के कारण क्षेत्र में आए दिन ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी।
28 सितम्बर को तरकुलवा उपकेंद्र के निरीक्षण कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश के पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल व एमडी पूर्वांचल शंभु कुमार को उपकेंद्र एक दस एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगवाने का निर्देश दिया था।इस क्रम में 7अक्टूबर को दस एमवीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर आ गया। मंगलवार की सुबह से इसे लगवाने की प्रक्रिया शुरू हुई। बिजली निगम के कर्मचारियों ने क्रेन मंगवाकर ट्रांसफॉर्मर को फाउडेशन पर स्थापित किया।
इससे मंगलवार को दस बजे से ही बिजली सप्लई ठप रही, बुधवार तीन बजे के करीब उपकेंद्र की आपूर्ति बहाल हुई। जिससे क् घरों में लगे इन्वर्टर जवाब दे गए। बिजली-पानी के लिए हर तरफ हाहाकार मची रही। इस संबंध में एसडीओ सुशांत शर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगाने का प्रक्रिया पूरी हो गई है विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।