भटनी, देवरिया में लंबे समय से प्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास सांसद शशांक मणि और विधायक सुरेन्द्र चौरसिया द्वारा किया गया। यह पुल भटनी और आसपास के गांवों की दो लाख की आबादी को जाम से राहत देगा।…
भटनी (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया के भटनी में लंबे अरसे से प्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का शिलान्यास आज देवरिया के सांसद शशांक मणि तथा क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र चौरसिया और सभाकुंवर के द्वारा किया जाएगा। यह आरओबी भटनी और बिहार प्रान्त से सटे गांवों की लगभग दो लाख की आबादी को जाम की समस्या से राहत दिलाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम के लिए बाईपास मार्ग पर आसरा आवास के निकट मंच तैयार किया गया है, जहां जनप्रतिनिधि जनता को भाजपा के विकास संबंधी मुद्दों से भी अवगत कराएंगे। भटनी बाईपास मार्ग पर रेलवे गेट संख्या 115 पर लगातार रेलगाड़ियों के आवागमन के कारण स्थानीय लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। लगभग 18 घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहने के कारण लोग लंबे समय से परेशान थे। इस आरओबी के बनने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी। टू-लेन वाला यह पुल 38 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा।
भटनी-वाराणसी और सीवान रेल खंड पर लगातार रेलगाड़ियों का आवागमन जारी रहता है, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है। यह परियोजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। क्षेत्रीय विधायक और सांसद ने इस मुद्दे को कई बार सदन में भी उठाया था, और अब यह परियोजना हकीकत में बदलने जा रही है। जनता को इस पुल से राहत मिलेगी और यातायात में सुगमता आएगी।