संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। हिण्डाल्को क्लब विन्ध्याचल द्वारा ‘‘नवरात्रि गरबा नाइट्स” का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों ने भाग लेकर गुजराती गरबा नृत्यों का आनंद उठाया। रंगबिरंगी पोशाकों में सुसज्जित महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने मुख्य अतिथि एन. नागेश व जसबीर सिंह, एन. एन रॉय, राजेश कपूर, जेपी नायक, रवि गुप्ता, विवेक कुमार, यशवंत कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों व उनके परिवारीजनों के साथ नृत्य कर गरबा का शुभारंभ किया और इसके बाद एक के बाद एक मधुर धुनों पर सभी ने अपनी नृत्य प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन करते हुए देर रात तक कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम में कई आकर्षक ईनामों की भी घोषणा की गई। साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम से पूर्व, मुख्य अतिथियों ने विधिवत मां दुर्गा की पूजा एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब विन्ध्याचल के समस्त सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा।