संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित मिशन शक्ति (फेज -05) के विशेष अभियान का उद्घाटन दिनांक 09/10/2024 दिन बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता एवं उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मिशन शक्ति (फेज -05) का कार्यक्रम 1 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें आज श्लोगन,गायन एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने महिलाओं और बालिकाओं को अपने साथ होने वाले अत्याचार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने एवं हेतु जागरूक किया। राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ महेन्द्र प्रकाश ने बालिकाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। संस्कृत के प्रोफेसर डॉ राधा कान्त पाण्डेय ने नारी की महत्ता के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ उपेन्द्र कुमार, डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ महीप कुमार, डॉ वैशाली शुक्ला, डॉ सचिन इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभा पाण्डेय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ संघमित्रा ने किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही।