संवाददाता/विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय सोनभद्र पर गरीबों के मसीहा काशीराम जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया गया और गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा काशीराम जी हमेशा गरीबों नौजवानों अल्पसंख्यक और हर समाज के दबे कुचले की लड़ाई लड़ने का काम किया और उनके हक को दिलाने के लिए अपने जीवन काल को बलिदान करने का काम किया । काशीराम जी यह ऐसे महापुरुष थे जो अपने जीवन काल में हमेशा गरीबों का लड़ाई लड़ने का काम किया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं लेकिन वहीं भाजपा सरकार केवल पूंजी पतियों की लड़ाई लड़ रही है और हर वर्ग के गरीबों का शोषण कर रही है। इस भाजपा सरकार को किसी गरीब जनता से कोई लेना-देना नहीं है इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल सुरेश यादव डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल अनिल प्रधान राधा सिंह कुमारी मंदाकिनी पांडे कुमारी निधि पांडे महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर रमेश कुमार बागी राजकुमार संघर्षि फारूक अली जिनाली पारब्रह्म सिंह सरदार जितेंद्र बियार राजनाथ यादव रमेश यादव लल्लू भारती राजमणि गायक गुलाम यासीन सुशील राय निरंजन कुमार रवीना रानी अलका कुमारी वकील निशा सबी बानो पंचदेव सिंह खरवार तौफीक अली शौर्य त्रिपाठी अफरोज खान दीनानाथ अग्रवाल बचोले प्रसाद पटेल सत्यम पांडे शेरा अली के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।