भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पांच किलोमीटर लंबी सड़क पर
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पांच किलोमीटर लंबी सड़क पर गिट्टी गिरा कर बिना कार्य कराए ही ठेकेदार फरार है। यही नही बिना सड़क बने ही कार्य पूर्ण होने का बोर्ड भी लग गया है। सड़क बदहाल होने से राहगीर मुसीबत में है। इसकी शिकायत बंगरा बाजार निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी से की है।
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने बताया है कि क्षेत्र के भिंगारी-जासपार मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई जा रही थी। सड़क के किनारे लगे बोर्ड के अनुसार पांच किलोमीटर की लंबी सड़क में आने वाले खर्च करीब 302.27 लाख अंकित है। सड़क बनाने का समय 26 नम्बर 2022 से शुरू होकर 25 नवम्बर 23 को पूर्ण होना था।
लेकिन ठेकेदार द्वारा गिट्टी गिरा कर ही सड़क कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। अधूरे सड़क के किनारे कार्य पूर्ण करने का बोर्ड भी लगा दिया गया है। सड़क नही बनने से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश है। शिकायतकर्ता ने डीएम से जांच कर के जनहित में सड़क निर्माण कराने की मांग की है।