बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने मंगलवार
बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर चार नामजद सहित आधा दर्जन लोगों पर छेड़खानी और पिटाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला ने बताया कि सोमवार को देर शाम आधा दर्जन की संख्या में युवक गांव के रोड पर खड़े थे। हमारी लड़की आटा लेकर घर आ रही थी। रोड पर खड़े युवकों से रोड के किनारे हटने को कहा, लेकिन युवक रास्ता छोड़ने के बजाय अश्लील बातें करने लगे। उनसे पीछा छुड़ा के लड़की घर आई आटा ऱखकर फिर उनसे जाकर विरोध जताने लगी। मनबड़ युवको ने बेटी को मारने लगे। बेटी को पिटता देख मेरी दूसरी लडकिया मौके पर पहुंची तो युवक अपनी बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए।
मेरी बेटियां एक युवक की मोटर साईकिल लेकर घर चली आई। मंगलवार को सुबह कुछ युवक मेरे घर चले आए और गाली देते हुए छेड़खानी करने लगे। मेरे विरोध करने पर पिटाई कर दी। शोर गुल सुन कर आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए तो युवक धमकी देते हुए भाग निकले।
प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। मामला मारपीट का लग रहा है।