विशेष संवाददाता द्वारा।
सोनभद्र ।जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त सम्वाददाताओं की तरह ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े सम्वाददाताओं को भी यथोचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उक्त मांग आइडियल जेनरेशन संगठन के जिला अध्यक्ष सन्तोष कुमार नागर और मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास किस जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए की है। संगठनो से जुड़े पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का ध्यानाकृष्ट कराते हुए कहा है कि अखबार में प्रकाशित खबरें ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण इलाकों से जुड़े ब्लाक, नगर एवं तहसील स्तरीय सम्वाददाताओं द्वारा सम्प्रेषित की जाती है। और ऐसे में इनके लिए शासन -प्रशासन की ओर से अब तक किसी भी तरह की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकी हैं।ऐसी परिस्थिति में ग्रामीण इलाकों से जुड़े सम्वाददाताओं की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होते हुए जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त सम्वाददाताओं की तरह ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े सम्वाददाताओं को भी यथोचित सुविधाएं पत्रकार हित में उपलब्ध कराई जाएं।