देवरिया के राजकीय इंटर कालेज के 113वें स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने बैडमिंटन, लंबी कूद और दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बैडमिंटन के जूनियर वर्ग में नागेश…
देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय इंटर कालेज के 113वें स्थापना दिवस पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन कालेज परिसर में किया गया। इसमें छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। बैडमिंटन के जूनियर वर्ग में के बालक वर्ग में नागेश कुमार व बालिका वर्ग में ऋतु गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर अंकुर दूबे, सानिया खातून और तीसरे स्थान पर सूरज कुमार व अदिति विश्वकर्मा रहे। बैडमिंटन सीनियर वर्ग के बालक वर्ग में आदित्य गुप्ता व बालिका वर्ग में संस्कृति सिंह प्रथम, कृष्णा पांडेय व संजना रावत द्वितीय, हर्षित मिश्र व रोशनी मणि तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में किशन प्रथम, आशुतोष कुमार राय द्वितीय और मोहम्मद शाद खान तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद प्रतियोगिता सीनियर बालिका वर्ग में अनुराधा चौहान व बालक वर्ग में अमन कुमार प्रथम, सीमा राजभर व निखिल यादव द्वितीय और साक्षी मल्ल व रोशन वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। दौड़ प्रतियोगिता में अपने अपने वर्ग में खुशी गुप्ता, तेजस श्रीवास्तव, संदीप शर्मा, अमन कुमार व शिवा वर्मा प्रथम रहे7 अन्नू जायसवाल, बलराम वर्मा, रत्नेश तिवारी, नीतेश कुशवाहा द्वितीय और अंजली यादव, अनुराग जायसवाल, सन्नी राजभर व सुमित सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य ज्ञानेश पांडेय, शिक्षक असीम कुमार चौधरी, रामारायण प्रसाद जायसवाल, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, रमेश सिंह, शिवगतुल्लाह, दयानंद मिश्र, हरि कुमार मिश्र, कृष्णदेव प्रसाद मिश्र, रमाकान्त प्रजापति, परशुराम, नरेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।